Suryakumar Yadav की ये आदत Gambhir को सुधारनी पड़ेगी!




'Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव), भाई, फिर वही गलती। साउथ अफ़्रीका (South Africa) में पिछले साल अपना पैर तुड़वा बैठे थे। अब फिर आपको फुटबॉल (Football) खेलने की लगी है। माना कि आप फुटबॉल (Football) अच्छा नहीं बहुत अच्छा खेलते हो। आपका ये वीडियो देख कर तो Cristiano Ronaldo (क्रिस्टियानो रोनाल्डो) भी हैरान थे कि भाई ये Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) कौन है। दर्शकों, आपने नहीं देखा वो वीडियो। तो ये देखिए। पर पैसे आपको क्रिकेट (Cricket) से मिलते हैं, फुटबॉल (Football) से नहीं। क्रिकेट (cricket) के रहते आज आपके पास शोहरत, रुतबा और पैसा सब कुछ है। फिर क्यों पंगा लेना। एक बार पैर तुड़वा बैठे हो। हमें आज तक वो फोटो याद है। कैसे इंग्लैंड (England) में आप लकड़ी के सहारे चल रहे थे। कितने महीने आपको क्रिकेट से अलग रहना पड़ा। ख़ैर आपकी अब धमाकेदार वापसी हुई है। शायद आपके David Miller (डेविड मिलर) के कैच ने इंडिया (INDIA) को T20 का वर्ल्ड कप (World Cup) जितवा दिया। क्या सरपट आप दौड़े थे। और क्या बैलेंस आपने बनाया था। और इन सब के पीछे आपका घंटों का अभ्यास था। दौड़ का अभ्यास Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) कैसे करते हैं, आप ख़ुद देख लीजिए। और बैलेंस करने के लिए वो कई तरीक़े के अभ्यास करते हैं। देखिए तो बैलेंस बनाने का उनका एक ये तरीक़ा। और ये इनका बैलेंस बनाने का एक और तरीक़ा। चलिए, लगे हाथ एक और उनका बैलेंस बनाने का ढंग देख लीजिए। इस तरह बनते हैं चैंपियन। और फिर आप और आपकी पत्नी इस तरह बिस्तरे पर लेट के, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने बीच में रख के, उसे निहारते हैं। पर भाई, फुटबॉल नहीं। ना जाने हमारे कितने क्रिकेटर इसके रहते अपनी टांग तुड़वा बैठे हैं। एक बार साउथ अफ़्रीका (South Africa) में, Yuvraj Singh (युवराज सिंह) ने अपना पैर फुटबॉल खेल के तुड़वा लिया था। अब इस उछल कूद को बंद करिए। Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव), सेहत के लिए, ये तो हानिकारक है।